Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डीजीपी अशोक कुमार ने किया कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण, दिए अहम दिशा निर्देश

DG Ashok Kumar inspects Kovid control room, gives important guidelines Dehradun - Director General of Police Ashok Kumar inspected the arrangements at the police line Dehradun to help the public by inspecting the Kovid control room. At the same time, the concerned officials were directed to resolve all possible complaints and problems of the public related to the adverse circumstances arising out of the Corona epidemic and provide assistance. On the other hand, taking stock of the Isolation Center made in the Primary Health Center for the policemen, the necessary guidelines were given to the concerned. It is worth to note that the SDRF's Kovid Control Room located at PRD Training Center, Amwala, inspected and required directions to officers posted in the execution of helpline desks like Contract Tracing, Isolation Inquiry Center, High Risk and Low Risk Inquiry Center, Home to Home Medical Kit Delivery. - Instructions given. He said that he becomes mentally strong by interacting with the corona infected patient. At such a time, we should take special care of them and instill confidence in them that they will be healthy soon. He also directed the involvement of police in future to make it better and public.

देहरादून – पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस लाइन देहरादून में जनता की सहायता के लिए संचालित हो रहे कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को कोरोना महामारी से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों से जुड़ी जनता की शिकायतें व समस्याओं का हर संभव हल करने एवं सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं पुलिसकर्मियों हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाए गए आईसोलेशन सेन्टर का भी जायजा लेते हुए सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।गौरतलब है कि  पीआरडी प्रशिक्षण केन्द्र, आमवाला स्थित एसडीआरएफ के कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया और कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग, आईसोलेशन पूछताछ सेंटर, हाई रिस्क ओर लो रिस्क पूछताछ सेंटर, होम टू होम मेडिकल किट वितरण जैसे हेल्पलाइन डेस्क के सम्पादन में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमित मरीज से बातचीत करके वे मानसिक तौर पर मजबूत बनते हैं। ऐसे समय में हमें उनका विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए और उनमें विश्वास पैदा करना चाहिए कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे। उन्होंने भविष्य में पुलिस की भागीदारी को अधिक बेहतर और जनमानस तक पहुंचाने हेतु भी निर्देशित किया।

 

 

Exit mobile version