Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विकासमंत्री कौशिक ने स्मार्ट कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

देहरादून। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा स्थित कक्ष में स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक ली। देहरादून में 1407 करोड़ की लागत से होने वाले स्मार्ट सिटी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यवस्था के कारण जहॉ जनसुविधा में वृद्धि होगी, वहीं देहरादून को ग्रीन सिटी बनाने में भी मदद मिलेगी।
इस परियोजना के अन्तर्गत स्मार्ट स्कूल, राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड, राजकीय इन्टर कालेज खुडबुडा, राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल का कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। स्मार्ट सिटी में वाटर एटीएम सेनिटाईजेशन करके प्रारम्भ किया जाएगा। स्मार्ट रोड 8.1 किमी. की मुख्य शहर में बनेगी, इसको मल्टी यूटलिटी डक्ट, सीवर कार्य, नाली निर्माण, जलापूर्ति का प्रबन्ध से जोड जायेगा। 25 दिसम्बर गुड गर्वेनेन्स डे पर 294 करोड रूपये की लागत से एकीकृत कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को प्रारम्भ किया जायेगा। मुख्य शहर में साठ वर्ष पुरानी पेयजल आपूर्ति लाईन को बदला जायेगा तथा परेड ग्राउन्ड को जीर्णोद्वार करके गॉधी पार्क तक विस्तार किया जायेगा। 12.33 करोड रूपये लागत से बनने वाले मॉर्डन दून लाईब्रेरी, स्मार्ट पोल पर लगने वाले हाई मास्क, वाईफाई देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य आकर्षण केन्द्र होंगे। इस अवसर पर, सचिव आवास शैलेश बगौली, जिलाधिकारी देहरादून और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन इत्यादि मौजूद थे।

Exit mobile version