उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला ब्लॉक सभागार में आयोजित विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव व “मेरी माटी मेरा देश”कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ज्योति यादव, डोईवाला। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आज डोईवाला ब्लॉक सभागार में विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में डोईवाला विकासखंड के युवक और महिला मंगल दलों की टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में लोक नृत्य, लोक गायन की प्रस्तुति की गई।

जिसमें निर्णायक की भूमिका में अशोक चौहान, श्रीमती आशा चौहान व रेखा रावत रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 

प्रतियोगिता में लोकगायन में कालू वाला की टीम 260 अंकों से प्रथम, बड़ोंवाला की टीम 235 अंको से द्वितीय, व दुदली की टीम 225 अंक प्राप्त कर प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।

लोक नृत्य में कालू वाला की टीम 280 अंक से प्रथम स्थान, बड़ोवाला ने 250 अंक से द्वितीय स्थान व दूदली की टीम 210 अंक से तृतीय स्थान पर रही।

 

युवा महोत्सव कार्यक्रम के साथ-साथ आज डोईवाला ब्लॉक सभागार में विधायक द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तर पर अमृत कलश यात्रा में प्रतिभा किया गया।
तथा सभी ग्राम पंचायत से आए कलशो की मिट्टी को डोईवाला विधायक द्वारा विकासखंड डोईवाला में एकत्रित कर एक अमृत कलश में भरकर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी को सोपा गया।
विजेता टीमों को विधायक द्वारा सम्मनित किया गया।

कार्यक्रम में डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियल, बीडीओ जगत सिंह, युवा कल्याण आधिकारी विनीता नोटियाल, पंकज रावत राजकुमार राजप्रताप बस्सी, विनोद राणा, विक्रम नेगी आदि कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0