देहरादून- कोरोना काल के कठिन समय में जहां हर कोई इस महामारी से लड़ रहा है, वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कठिन परिस्थिति में भी लोगों का साथ दे रहे हैं । इस समय हम बात कर रहे हैं ‘देवभूमि दिव्यांग वेलफेयर संस्था’ से जुड़े कार्यकर्ता मनीष बुडोला और गिरीश पटवाल की, आपको बता दें कि दिव्यांग वेलफेयर संस्था से जुड़े ये दोनों कार्यकर्ता लगातार लोगों को राशन वितरण करने का काम कर रहे है । इस बारे में बात करते हुए मनीष बुटोला ने बताया कि अब तक उनके द्वारा 140 से 150 लोगों को राशन वितरण किया जा चुका है । वही जब भी उन्हें फोन आता है वह मदद के लिए पहुंच जाते हैं । उनकी माने तो आज यानी शनिवार को भी सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द से फोन आया और बताया गया कि वहां स्थित मंदिर में एक निर्धन दिव्यांग व्यक्ति और एक बुजुर्ग व्यक्ति बैठे थे और उनके पास खाने पीने के लिए कोई साधन व सामग्री नहीं था । सूचना मिलते ही मनीष और गिरीश ने मौके पर पहुचकर दोनों व्यक्तियों को राशन सामग्री प्रदान की । मनीष बुडोला का कहना है कि इस कठिन परिस्थिति में वह निर्धन और गरीब दिव्यांग लोगों की सेवा के लिए अपना फर्ज निभाते रहेंगे ।