Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रतिबंधित होने के बावजूद हरिद्वार पहुंचे कावड़ यात्री, अब तक 3635 कावड़ियों को भेजा गया वापस

Haridwar – Due to the possible third wave of corona, a ban has been imposed on the Kavad fair in the state. Despite the ban on Kavad Yatra, devotees of Baba Bhole are reaching Haridwar in large quantities. Giving information, Deputy Inspector General of Police Nilesh Anand Bhane said that despite the ban of Kavad Mela, the devotees who are reaching Haridwar are being sent back by sitting in district border shuttle buses and trains. It is worth noting that till last 27 July 2021, Haridwar Police has sent back a total of 3635 Kanwariyas including 1174 two wheelers, 3473 small vehicles and 136 big vehicles from Narsan, Bhagwanpur and Khanupur border to their destinations. Along with this, a total of 316 Kanwar passengers who came by trains have been sent back to their destinations through shuttle buses and trains.

हरिद्वार –  कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते प्रदेश में कावड़ मेले पर प्रतिबंध लगाया गया हैं ।कावड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बावजूद बाबा भोले के भक्त बड़ी मात्रा में हरिद्वार पहुंच रहे हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ मेला प्रतिबंधित होने के बावजूद जो श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं उन्हें जनपद सीमा शटल बस और ट्रेनों में बैठाकर वापस भेजा जा रहा है ।

गौर करने वाली बात यह है कि बीती 27 जुलाई 2021 तक हरिद्वार पुलिस ने नारसन, भगवानपुर और खानुपुर बॉर्डर से लगभग 1174 दुपहिया वाहन, 3473 छोटे वाहन और 136 बड़े वाहनों सहित कुल 3635 कांवड़ियों को वापस उनके गन्तव्यों को वापस भेजा गया है। इसके साथ ही ट्रेनों से आए कुल 316 कांवड़ यात्रियों को शटल बस व ट्रेनों के माध्यम से उनके गन्तव्यों को वापस भेजा गया है।

Exit mobile version