Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उप जिलाधिकारी ने किया लच्छीवाला फ्लाईओवर का निरीक्षण

ज्योति यादव,डोईवाला। उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा लछीवाला ओवर ब्रिज के रैंप में धसावा की सूचना मिलने पर स्वयं मौका निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लछीवाला फ्लाईओवर के पास बदबू आ रही है । इस संबंध में काम कर रहे श्रमिकों से पूछताछ करने पर पता चला कि मौके पर अज्ञात मीट एवं मछली विक्रेताओं द्वारा बकरा , मुर्गा ,मछली आदि के अवशेषों को सीमेंट के खाली बैगों में भरकर वहां पर फेंका गया है। संभवत यह कार्य लंबे समय से किया जा रहा था जिस कारण मौके पर बदबू फैली हुई थी ।

शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा तत्काल मौके से ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डोईवाला को इसकी सूचना दी तथा निर्देशित किया गया कि तत्काल मौके से अवशिष्ट कूड़ा कचरा को उठा लिया जाए ।
साथ ही निर्देशित किया गया है कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सभी मीट एवं मछली विक्रेताओं के कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था का सत्यापन नायब तहसीलदार डोईवाला, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका डोईवाला तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला की संयुक्त टीम से करने के उपरांत नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डोईवाला द्वारा उप जिलाधिकारी डोईवाला को सूचना दी गई है कि उनके द्वारा मौके से अवशिष्ट पदार्थों के कूड़ा कचरा को संकलित कर उठा लिया गया है साथ ही नगर पालिका द्वारा मौके पर कीटनाशकों का छिड़काव भी किया गया है व भविष्य के लिए मौके पर निगरानी रखी जा रही है।

Exit mobile version