Deputy Chief Minister Addressed Virtually : दिल्ली डिप्टी सीएम ने उत्तराखंड की जनता को किया वर्चुअली संबोधित
Deputy Chief Minister Addressed Virtually : आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वर्चुअली जुडकर उत्तराखंड की जनता को संबोधित करते हुए नवपरिवर्तन संवाद का आगाज किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली की जनता ने दिल्ली में आप की सरकार को वोट देकर चुना ठीक ,वैसे ही उत्तराखंड की जनता भी अबकी बार आप पार्टी की सरकार को चुने ताकि दिल्ली जैसा विकास उत्तराखंड में भी संभव हो पाए। उन्होंने कहा कि 35 दिन बाद उत्तराखंड में नई सरकार के लिए चुनाव होना है।
Deputy Chief Minister Addressed Virtually : चुनाव सिर्फ नई सरकार के लिए नहीं
14 फरवरी को नई सरकार के लिए चुनाव होना है। लेकिन यह चुनाव सिर्फ नई सरकार के लिए नहीं होगा बल्कि इस चुनाव से कई सवाल जुडे हुए हैं कि यहां की शिक्षा बेहतर कैसी होगी,यहां के युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा,यहां की स्वास्थ सेवाओं में सुधार हो पाएगा,क्या पलायन पर रोक लग पाएगी,यह चुनाव इन सवालों से सीधे जुडा होगा।
Deputy Chief Minister Addressed Virtually : अफसोस कि उत्तराखंड का विकास नहीं हो पाया
उन्होंने आगे कहा कि यहां के लोगों ने इस राज्य के लिए लंबी लडाई लडते हुए आंदोलन किए क्योंकि उस वक्त लखनउ बहुत दूर हुआ करता था लेकिन अफसोस कि उत्तराखंड का विकास और भला आज तक 21 सालों में भी नहीं हो पाया। 21 साल पहले एक महान आंदोलन के बाद उत्तराखंड का जन्म हुआ – देवभूमि की माताओं, युवाओं, बुजुर्गों के संघर्ष से मिला है उत्तराखंड राज्य। 21 साल पहले जो आंदोलन लडा गया था उसका फायदा सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को हुआ लेकिन यहंा के जनता के हाथ आज भी खाली हैं,आज भी यहां के लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
Deputy Chief Minister Addressed Virtually : सवाल सिर्फ आप पार्टी को वोट देने तक सीमित नहीं
उन्होंने आगे कहा कि अब सवाल सिर्फ आप पार्टी को वोट देने तक सीमित नहीं है बल्कि उत्तराखंड के युवाओं के सपने पूरे करने का सवाल सबसे अहम है। अगर 21 सालों में इन सरकारों द्वारा कुछ किया गया होता तो आज महिलाएं प्रसव के दौरान दम नहीं तोडती, अगर दोनों दलों द्वारा कुछ किया होता तो आज प्रदेश में अच्छे अस्पतालों का अभाव नहीं होता, अगर दोनों दलों द्वारा कुछ किया होता ता उत्तराखंड के स्कूल आज शानदार होते और लोगों को पलायन नहीं करना पडता और अन्य राज्यों के लोग भी यहां आते , लेकिन बडे दुर्भाग्य की बात है कि इन दोनों दलों ने 21 सालों में कुछ नहीं किया जिसका खामियाजा आज प्रदेश की जनता को भुगतना पड रहा है। आज यहा की हालत यह है कि जनता के लिए न तो अच्छे अस्पताल हैं, न अच्छे स्कूल हैं, न सस्ती बिजली-पानी है, न अच्छी सड़कें है और न ही रोजगार है।
Deputy Chief Minister Addressed Virtually : दोनों दल सरकार बनने के बाद भी कुछ विकास नहीं
राज्य का सपना इसलिए देखा गया था कि यहां के लोगों की अपनी सरकार हो लेकिन अफसोस कि दोनों दल सरकार बनने के बाद भी कुछ विकास नहीं कर पाए और प्रदेश से लोगों का पलायन लगातार जारी रहा। उत्तराखंड को नई राजनीती की जरुरत है – जिसके केंद्र में आम आदमी हो ऐसा विकल्प सिर्फ आम आदमी पार्टी दे सकती – उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में बिजली बनती है लेकिन यहां के लोगों को बिजली मुफ्त नहीं मिलती। आज यहां के नेताओं ने इन 21 सालों में अपना विकास किया है ,यहां के नेताओं ने अपने बैंक बैलेंस बना लिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता इनके 21 साल पुराने और अब के बैंक बैलेंस चैक करले दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा। 2022 का चुनाव किसी पार्टी की सरकार बनाने का चुनाव नहीं, उत्तराखंड को बचाने का चुनाव है ।
Deputy Chief Minister Addressed Virtually : उत्तराखंड को आप के रुप में नया विकल्प मिल चुका
आज उत्तराखंड को आप के रुप में नया विकल्प मिल चुका है। अब उत्तराखंड से दोनों दलों की राजनीति खत्म करनी है। अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के लिए नया विकल्प होने के साथ एक नई उम्मीद हैं। उन्होंने शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में महज 3 प्रतिशत बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पाती है जबकि 97 प्रतिशत बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती। यहां के अधिकांश बच्चे अच्छे से पढ लिख नहीं सकते ,क्योंकि उनको स्कूलों में अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बच्चों को 100 प्रतिशत शिक्षा चाहिए,जनता को अच्छी स्वास्थय सेवा,युवाओं को बेहतर रोजगार चाहिए ,ये आखिर जनता को देगा कौन, क्योंकि कांग्रेस बीजेपी आजतक यह सब देने में नाकाम रहे।