Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विभाग अपनी कार्ययोजना की जानकारी समय पर कराएं उपलब्धः डीएम

रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ नहरों की सफाई व कार्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि माह सितम्बर से माह नवम्बर के प्रथम सप्ताह में गेहूँ की बुवाई के पश्चात किसानों के लिये सिंचाई के लिए नहरों की अत्यधिक आवश्यकता होती हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश किसान द्रोणसागर, लक्ष्मीपुर, कुंडेश्वरी नहरों पर ही सिंचाई के लिए निर्भर हैं इस लिये नहरों का समय समय पर सफाई करना अति आवश्यक है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग अपनी कार्ययोजना की पूरी जानकारी समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि कार्य प्रारम्भ करने से पहले उसकी कार्ययोजना बना ले तथा उस कार्य योजना के तहत ही कार्य करें। कार्यां को समयावधी में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि विभाग छोटे कार्यों को मनरेगा के एवं बड़े कार्यों को एआर के माध्यम से कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदायी संस्था के कार्य सम्बन्धित विभाग की देख रेख में सम्पन्न हो। कहा कि सिंचाई विभाग समय समय पर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की देख रेख करें ताकि कार्य समय से पूर्ण हो सकें। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यो में पारदर्शिता व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि अधिकारी बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करें।

Exit mobile version