Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रस्तावित नेपाली फॉर्म टोल प्लाजा को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन, जाने क्या पूरा मामला

Doiwala - Today has become the 29th day for the demand to cancel the toll plaza and issue the cancellation mandate under the aegis of the all-party conflict committee, the anti-toll plaza running in the proposed Nepali farm. The strike continues as it is, let us tell you that the seventh day is also going to be completed today, under the leadership of Rakesh Kandiyal ji of the Congress party, there will be a one-day gradual fast, Vijaypal Rawat ji said that the fast came to be about 1 month. But no one has taken his interest so far, convener Sanjay Pokhriyal ji said that when there is a toll plaza in Lachhiwala, then it is necessary to have a distance of at least 68 kilometers to the second toll plaza, but this second toll at a distance of 25 to The plaza is being built, if the government does not take appropriate action on it, then this dharna will continue.

डोईवाला – ज्योति यादव

डोईवाला – लगातार प्रस्तावित नेपाली फार्म में चल रहा टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति तत्वधान में टोल प्लाजा निरस्त करने एवं  निरस्तीकरण के  शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर  आज 29 वां दिन हो गया है । धरना यथावत जारी है आपको बता दें कि  क्रमिक अनशन को भी आज सातवां दिन पूरा होने वाला है आज कांग्रेस दल के राकेश कंडियाल जी के नेतृत्व में 1 दिन का क्रमिक अनशन करेंगे , विजयपाल रावत जी ने कहा के अनशन को लगभग 1 महीना होने को आया लेकिन किसी ने भी उनकी सूद अभी तक नहीं ली, संयोजक संजय पोखरियाल जी ने कहा कि जब लच्छीवाला में एक टोल प्लाजा है तो दूसरे टोल प्लाजा के लिए कम से कम 68 किलोमीटर की दूरी होना जरूरी है लेकिन 25 से की दूरी पर यह दूसरा टोल प्लाजा बनाया जा रहा है अगर सरकार इस पर उचित कार्यवाही नहीं करेगी तो यह धरना जारी रहेगा ।

Exit mobile version