Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लच्छीवाला फ्लाईओवर में अनियमितता पाए जाने पर धरना प्रदर्शन,  मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Doiwala - Today, a memorandum was submitted to the Chief Minister through Doiwala Sub-Collector along with demonstration in Doiwala Tehsil regarding investigation of irregularities in Doiwala, Lachhiwala flyover by Rajiv Gandhi Panchayat Raj Organization. State convener of the organization Mohit Uniyal said that the traffic on the Lachhiwala flyover has started smoothly only a few months back. But within a short time, this flyover has cracked in many places, due to which it is weakening. The company under construction is working in a hurry to hide its mistakes. Two days back, a vulnerable part of the Barasi flyover had collapsed, which could have caused a major accident. Former minister Hira Singh Bisht said that the Lachhiwala flyover is located on the national highway which has a lot of traffic. Even the flyover from Bhaniyawala to Lachhiwala is getting washed away from many places. In Bhaniyawala, there is also the problem of water logging situation around the flyover. The service lane below the Lachhiwala flyover is also damaged. Doiwala Congress City President Rajveer Khatri said that toll tax is being collected from the public by the government, but the quality of the national highway and flyover has been played with which is a legal offense. If proper care is not taken at the right time, then there can be a possibility of a major accident. Mohit Uniyal said that we demand that along with getting a thorough investigation done by an independent agency of this flyover, strict action should be taken against the executing agency if irregularities are found and traffic should be diverted till the investigation is completed.

डोईवाला -ज्योति यादव

डोईवाला – आज राजीव गांधी पंचायत राज संगठन द्वारा डोईवाला,लच्छीवाला फ्लाईओवर में अनियमितता की जांच करने के संबंध में डोईवाला तहसील में धरना प्रदर्शन करने के साथ डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि लच्छीवाला फ्लाईओवर पर आवागमन कुछ महीने पहले ही सुचारू रूप से शुरू हुआ है । मगर कुछ ही समय मे इस फ्लाईओवर में जगह जगह दरार आ गई है,जिससे यह कमजोर हो रहा है । निर्माणाधीन कंपनी द्वारा अपनी गलतियों को छुपाने के लिए आनन फानन में काम किया जा रहा है । दो दिन पूर्व ही बड़ासी फ्लाईओवर का एक कमजोर हिस्सा गिर गया था जिसमे बड़ी दुर्घटना घट सकती थी ।

पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि लच्छीवाला फ्लाईओवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है जिस पर काफी ट्रैफिक है । यहाँ तक कि भानियावाला से लेकर लच्छीवाला तक कई जगह से फ्लाईओवर धस रहा है । भानियावाला में तो फ्लाईओवर के आस पास जल भराव की स्थिति की समस्या भी है । लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन भी क्षतिग्रस्त है ।डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जनता से टोल टैक्स वसूला जा रहा है,मगर राष्ट्रीय राजमार्ग व फ्लाईओवर की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया गया है जो एक कानूनी अपराध है । अगर उचित समय पर ध्यान नही दिया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना हो सकती है ।मोहित उनियाल ने कहा कि हमारी मांग है कि इस फ्लाईओवर की स्वतंत्र एजेंसी द्वारा पूर्ण जांच करवाने के साथ अनियमितता पाय जाने पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाए व जांच पूर्ण होने तक ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाए  ।

Exit mobile version