संवाददाता(देहरादून) : आपने अभी तक पढ़ा था कैसे धरना प्रदर्शन कर लोग अपनी मांग को पूरा करना चाह रहे थे। जिसमें आपने पढ़ा सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ शुरू की गई जांच को समाप्त करने की मांग को लेकर गुरूवार को धरना दिया गया। जिसपर बहुत जल्द ही फैसला आना दिख रहा है। (आगे पढ़े)
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ सचिवालय प्रशासन की जांच आदेशों को लेकर जारी आंदोलन में अहम डेवलेपमेंट हुआ है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय के बाहर धरना देर रहे कर्मियों को बुलाकार सकारात्मक वार्ता करते हुये सोमवार को वार्ता कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। कर्मचारियों को बताया गया कि कल शनिवार फिर रविवार होने के कारण ये दिक्कत हुई है। सोमवार शाम चार बजे तक के लिये कर्मचारी भी वार्ता के लिये तैयार हो गये है। लिहाजा धरना व आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। आपको बताते चलें कि बीते एक पखवाडे से कर्मचारियों का प्रदेश स्तरीय आंदोलन जारी है।