Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मनरेगा मोबाइ्र्र्रल मॉनिटरिंग सिस्टम के विरोध में प्रधानों का प्रदर्शन…!

ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम प्रधानों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार से नाराजगी जताई।

ग्राम प्रधान संगठन से जुड़े प्रधानों ने सोमवार को मनरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के विरोध में ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कहा कि सिस्टम को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि  सरकार लगातार ग्राम पंचायत के प्रधानों का उत्पीड़न कर रही है जबकि ग्राम पंचायत का विकास भी अवरुद्ध करने का आरोप आंदोलन कर रहे ग्राम प्रधानों ने लगाया।

डोईवाला के ब्लॉक मुख्यालय में आज डोईवाला प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतूरा की अध्यक्षता में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए एनएमएमएस सेवा को वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों ने कहा की डोईवाला क्षेत्र में आज भी कई ग्राम पंचायतों में मोबाइल कनेक्टिविटी नही है, साथ ही 15 वें वित्त की धनराशि का आज तक ग्राम पंचायत को वितरण नही हुआ इसके अलावा
कोरोना प्रोत्साहन के रूप में 10 हजार की राशि की घोषणा भी पूरी नहीं होने से आज ग्राम प्रधान खुद को ठगा महसूस कर रहा हैं।
ब्लॉक में प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी ग्राम प्रधानों ने
बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर
कहा की उचित कारवाही नही हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन।

Exit mobile version