Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ग्रेड पे मामले को लेकर पुलिस वालों के परिजनो के प्रर्दशन शुरु

Dehradun - The issue of grade pay is gaining momentum in Uttarakhand. Let us tell you that in the case of grade pay in Uttarakhand Police personnel, today ie on Sunday, the relatives of the policemen reached Gandhi Park with placards in their hands in the capital Dehradun, after reaching here, the relatives of the policemen protested and raised slogans. It is worth noting that the Director General of Police Ashok Kumar himself is very serious about this matter. He was constantly lobbying for the solution of the matter at the government level. Minister Subodh Uniyal himself issued a statement a few days ago and assured that a solution would be found at the earliest. Along with this, SSP Doon made a human appeal and appealed to everyone to follow restraint.

देहरादून – उत्तराखंड में ग्रेड पे का मामला लगातार जोर पकड़ रहा है । आपको बता दें उत्तराखंड पुलिस के जवानों में ग्रेड पे के मामले में आज यानी रविवार को राजधानी देहरादून को हाथों में तख्तियां लेकर पुलिस वालों के परिजन गांधी पार्क पहुंचे यहां पहुचकर पुलिस वालों के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन कर जमके नारेबाजी ।

गौर करने वाली बात यह है कि इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार स्वयं बेहद संजीदा है । वह शासन स्तर पर लगातार मामले का हल निकाले जाने को लेकर पैरवी कर रहे। मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वयं कुछ दिनों पहले बयान जारी कर जल्द से जल्द हल निकाले जाने का भरोसा दिया था। इसके साथ ही  एसएसपी दून ने मानवीय अपील करते हुए सभी से संयम का पालन करने की अपील की थी।

Exit mobile version