Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पानी की किल्लत को लेकर डोईवाला जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन

Doiwala - Today, Congress Sports Cell, Doiwala performed a demonstration in Doiwala Jal Sansthan office regarding the increasing shortage of drinking water in Teliwala village of Doiwala assembly and also submitted a memorandum for many days due to water shortage in Doiwala area, the public is worried about the same. Due to today, dozens of Congress workers under the leadership of District Secretary of Sports Cell, Mohd Usman, surrounded the Jal Sansthan and submitted a memorandum to the manager, Sports Cell, District General Secretary Sangeeta Tomar said that there is a lot of water shortage in the villages adjacent to Doiwala, Mahila Congress Seva Dal. State General Secretary Soni Qureshi told that even after being told many times, there is a lot of problem of water, the manager of the Jal Sansthan assured that the system will be rectified soon. , Farid Khan, Abdul Hameed, Suleman etc. were present.

डोईवाला – ज्योति यादव

डोईवाला – डोईवाला विधानसभा के तेलीवाला गांव में बढ़ती हुई पीने के पानी की किल्लत को लेकर आज कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ डोईवाला द्वारा डोईवाला जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया व ज्ञापन भी सोपा बहुत दिनों से डोईवाला क्षेत्र में पानी की किल्लत के चलते जनता परेशान है उसी के चलते आज खेल प्रकोष्ठ के जिला सचिव मो0 उस्मान के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान का घेराव किया और प्रबन्धक को ज्ञापन दिया खेल प्रकोष्ठ जी जिला महासचिव संगीता तोमर ने कहा डोईवाला के डोईवाला से सटे गावो में पानी की बहुत किल्लत है  महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी ने बताया कि कई बार बताने पर भी पानी की बहुत दिक्कत हो रही है रही है जल संस्थान के प्रबंधक ने आस्वाशन दिया कि जल्द व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी प्रदर्शन करने वालो में पूर्व सभासद गोपाल शर्मा,सुमन गुप्ता,लता देवी,फरीद खान,अब्दुल हमीद,सुलेमान आदि लोग मोजूद थे ।

Exit mobile version