Demonstration At Doiwala Chowk : डोईवाला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस, पेट्रोल –डीजल के दामों को लेकर डोईवाला चौक पर जोरदार नारेबाजी की।
वह महंगाई को लेकर वर्तमान सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
आपको बता दें कि कल से बिजली, पानी, टोल टैक्स के साथ दवाइयां भी होगी 20% महंगी।
Demonstration At Doiwala Chowk : कल से डेढ़ सौ से 200 दवाइयों के दाम बढ़ा दिए गए
जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि व बीजेपी सरकार को बधाई देते हैं कि पहले ही कैबिनेट बैठक में जनता को महंगाई की तरफ धकेल दिया है पहले से ही बिजली, पानी, पेट्रोल रसोई गैस ,डीजल आदि पर दाम बढ़ा दिए गए थे और अब कल से एक और महंगाई की मार जनता पर पड़ने वाली है जिसमें अब कल से डेढ़ सौ से 200 दवाइयों के दाम बढ़ा दिए गए हैं
Demonstration At Doiwala Chowk : इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर भी महंगाई देखने को मिलेगी
साथ ही टीवी, फ्रिज, मोटरसाइकिल आदि इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर भी महंगाई देखने को मिलेगी, राजवीर खत्री ने कहा कि जनता सरकार को जनादेश देती है लेकिन सरकार उसके विपरीत ही काम करती है और जनता जल्द ही इन्हें सबक सिखाएगी।प्रदर्शन के दौरान करतार नेगी, मनोज नौटियाल, राजगीर खत्री, भरत भूषण, गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, उमेद बोरा आदि कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे