Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भानिया वाला में सड़क चौड़ी करण के खिलाफ प्रदर्शन

ज्योति यादव डोईवाला: भानियावाला में सड़क चौड़ीकरण का काम कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है, सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले तमाम व्यापारी डरे और सहमे हैं और कह रहे हैं कि अगर सड़क का चौड़ी होने से उनका पुश्तैनी व्यापार और घर मकान सब टूट जाएगा और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो जाएगा। इसलिए भानियावाला के प्रभावित होने वाले व्यापारियों ने सांकेतिक चेतावनी देते हुए प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर शासन प्रशासन ने उनकी मांग पर विचार नहीं किया तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे व्यापारी नेता राजन गोयल, कुसुम सिद्दू ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का काम नहीं होने दिया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा पहले कोई विकल्प की तलाश की जाए अगर विकल्प नहीं मिलता है तो एलिवेटेड रोड की जगह सड़क को ही फोर लेन किया जाए ताकि प्रभावित होने वाले व्यापारी अपना कुछ व्यापार बचा सकें। बता दें कि 3 माह के भीतर भानियावाला से लेकर ऋषिकेश तक चार लेन सड़क का निर्माण करने जा रही है जिसमे भानिया वाला फ्लाई ओवर से एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रतावित हैं, जिसका सर्वे पूरा हो चुका है।
लेकिन कार्रवाई भी शुरू होने से पहले भानियावाला के व्यापारी डरे हुए हैं और उन्हें लगता है कि सड़क चौड़ी होने से उनका व्यापार घर मकान सत्यानाश हो जाएगा और वह सड़क पर आ जाएंगे इसलिए सरकार के साथ एनएच बनाने वाली कंपनी से व्यापारियों की समस्या का निदान की मांग प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों में की हैं। प्रदर्शन करने वालों में व्यापार संघ भानिया वाला, जोली ग्रांट और हिमालयन चौक के साथ तमाम क्षेत्र के लोग भी सामिल थे।

Exit mobile version