काशीपुर। जनजीवन उत्थान समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा ने परगनाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को एक पत्र भेज काशीपुर को शीघ्र जिला घोषित किये जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि उत्तराखण्ड अपने 21वें स्थापना दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। राज्य विगत 20 वर्षों से उन्नति के पथ पर अग्रसर है। कहा कि काशीपुर एक एतिहासिक नगरी है और काशीपुर को जिला बनाने की मांग सदियो पुरानी है। कई सरकारें आई और सभी के मुखियाओं ने काशीपुर को जिला बनाने का आश्वादन दिया। परंतु जिले के सभी मापदण्ड पूर्ण होने के बावजूद भी काशीपुर को जिला घोषित नहीं किया गया जिससे काशीपुर का जनमानस खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। एड. मिश्रा ने काशीपुर को जल्द से जल्द जिला बनाये जाने की मांग की है।