रिर्पोट– ज्योति यादव
Demand For Transfer : डोईवाला।गन्ना सोसाइटी के किसान भवन में डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चे की एक महत्वपूर्ण बैठक दलजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर गम्भीरता से चर्चा कर प्रस्ताव पास किये गए।
Demand For Transfer : ई डी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया
बैठक में वक्ताओं ने डोईवाला गन्ना किसानों का भुगतान समय पर नहीँ किये जाने को लेकर वर्तमान ई डी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ।किसानों ने समय से भुगतान न होना वर्तमान अधिशासी निदेशक को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके हस्तांतरण की मांग की।
Demand For Transfer : भुगतान कराये जाने की मांग का ज्ञापन भी प्रेषित किया गया
बैठक में तय किया गया कि 11 अप्रैल 2022 को प्रदेश गन्ना मंत्री से मिलकर शीघ्र भुगतान करने और मौजूदा ईडी को वापस बुलाए जाने की मांग की जाएगी। बैठक के पश्चात किसानों ने किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह की अगुवाई में उपजिलाधिकारी महोदय से मिलकर शीघ्र भुगतान कराये जाने की मांग का ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
Demand For Transfer : बैठक को गन्ना सोसायटी के चेयरमैन आदि ने भी सम्बोधित किया
बैठक को गन्ना सोसायटी के चेयरमैन मनोज नौटियाल,मोर्चे के अध्यक्ष ताजिन्दर सिंह, किसान सभा जिला संयुक्त सचिव याक़ूब अली, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालसा, बलबीर सिंह, उमेद बोरा, ज़ाहिद अंजुम, कोंग्रेस नेता मोहित उनियाल ,सपा नेता फुरकान अहमद कुरेशी, गौरव मल्होत्रा, कमल अरोड़ा, आदि ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में अनूप पाल, प्रताप सिंह, बलवन्त सिंह, हरबंश सिंह, प्यारा सिंह,सरजीत सिंह, रविन्द्र सिंह,जागीर सिंह, इतवार सिंह ,रविन्द्र कुमार, जगपाल आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।