Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Demand For Job Release : पुलिस भर्ती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच

Demand For Job Release

Demand For Job Release

Demand For Job Release : उत्तराखंड पुलिस भर्ती की मांग को लेकर शुक्रवार को बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। प्रदेश के कोने कोने से सैकडों की संख्या में बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी करते हुए सीएम आवास पहुँचे। जहाँ उन्हें हाथीबड़कला पर रोक दिया गया, इस दौरान बेरोजगारों की पुलिस से भी झड़प हो गयी, लेकिन बेरोजगार विज्ञप्ति की मांग को लेकर जबरदस्ती बैठे रहे।

Demand For Job Release : विज्ञप्ति आचार संहिता से पहले ही जारी होगी

इस दौरान मजिस्ट्रेट बेरोजगारों का ज्ञापन लेने पहुँच गए, लेकिन बेरोजगार मुख्यमंत्री से मिलने पर अड़ गए, बेरोजगारों की संख्या अधिक होने के चलते प्रसासन के हाथ-पैर फूल गए, जिसके बाद मुख्यमंत्री के वरिष्ट PRO शेट्टी जी को बुलावा गया, जिन्होंने सभी बेरोजगारों को संबोधित किया, मुख्यमंत्री के पीआरओ ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात चल रही है, विज्ञप्ति आचार संहिता से पहले ही जारी होगी ।और एक से 2 दिन बाद मुख्यमंत्री से बेरोजगारों के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलाया जाएगा। जिसके बाद सभी बेरोजगार घर लौटे।

Demand For Job Release : इस बार पूरा देहरादून बन्द कराया जाएगा

इस दौरान देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि अब थोड़ी उम्मीद जगी है ये भर्ती आ सकती है, क्योंकि 2 दिन बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात है और पूरा मामला मुख्यमंत्री के के स्तर पर ही अटका है, राम कंडवाल ने कहा कि पूरी मीडिया और बेरोजगारों के सामने pro ने मुख्यमंत्री से मिलाने का वादा किया है, नहीं तो इस बार पूरा देहरादून बन्द कराया जाएगा।

Exit mobile version