Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

वर्षों से उठ रही मांग होगी अब पूरी, चीनी मिल से उड़ने वाली खोई से मिलेगी ग्रामीणों को मुक्ति

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला चीनी मिल से उड़ने वाली खोई से जनता सालों से बेहाल है वहीं सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को भी इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

चीनी मिल के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि खोई उनके घरों के अंदर तक खाने पीने के समान में गिरती है भाजपा सरकार व चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसका हल ढूंढ लिया जल्द ही खोई की रोकथाम के लिए कार्य शुरू हो जाएगा।
उसी को लेकर आज डोईवाला के व्यापारी एवं भाजपा नेता ईश्वरचंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में कई लोगो ने अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह मुलाकात कर उनका धन्यवाद किया।
भाजपा नेता ईश्वर चंद्र अग्रवाल ने कहा कि कई वर्षों से खोई के रोक थाम की मांग उठ रही थी जिसको आज भाजपा सरकार एवं द्वारा चीनी मिल के अधिशासी निदेशक द्वारा बंद करने की तैयारी की जा रही है उन्होंने कहा कि पिछले पेराई सत्र के दौरान अधिशासी निदेशक ने वादा किया था कि मिल का पेराई सत्र समाप्त होने के बाद इसका समाधान कर दिया जाएगा पिछले पेराई सत्र में चीनी मिल की वजह से व्यापारी किसानों को कोई भी परेशानी नही हुई।

अधिशासी निदेशक ने बताया कि जल्द ही चीनी मिल से उड़ने वाली खोई से जनता को राहत मिलेगी और पूरा प्रयास किया जाएगा कि चीनी मिल से बाहर खोई ना जा सके भाजपा नेताओं एवम व्यापारियों को मौके पर जाकर उसकी जानकारी दी ओर बताया कि इसकी तैयारियां चल रही है उसी को लेकर आज व्यापारियों एवं भाजपा नेताओं ने अधिशासी निदेशक को शॉल उड़ा बुके देकर उनका धन्यवाद किया।
इस मौके पर भाजपा नेता ईश्वर चंद अग्रवाल,भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल,पूर्व सभासद पंकज शर्मा,विशाल क्षेत्री,सुशील जयसवाल, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, सचिन चमोली आदि दर्जनों व्यापारी व भाजपा नेता मौजूद रहे।

Exit mobile version