Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में “भू कानून” बनाने की मांग और मुहिम लगातार होती जा रही है तेज

Doiwala - Today in Doiwala, along with folk singer Amit Payal, many youths demanded from the Government of Uttarakhand as well as the Government of India to make strict land laws in Uttarakhand, saying that, now the time has come that Uttarakhand should have its own land law in which outside The people of Uttarakhand should not be allowed to buy land because at present, where the work of converting land into concrete jungles is being done at a rapid pace, the same land mafia is also being seen on the land of Uttarakhand. Folk singer Amit Payal is doing the work of making the people of Uttarakhand aware through his song and also took a dig at the Uttarakhand government and said that now the time has come that when the law became a law, the campaign of youth in Doiwala also got tremendous support. Mila and all the people, supporting this campaign of the youth, have demanded from the Uttarakhand government that by making land laws as soon as possible, Uttarakhand and Dev Bhoomi should be saved from becoming bad.

रिपोर्ट –  ज्योति यादव

डोईवाला – डोईवाला में आज लोक गायक अमित पयाल के साथ तमाम युवाओं ने उत्तराखंड सरकार के साथ ही भारत सरकार से भी उत्तराखंड में सख्त भू कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि, अब समय आ गया है कि उत्तराखंड का अपना भू कानून बने जिसमें बाहर के लोगों को जमीन खरीदने की अनुमति ना हो क्योंकि वर्तमान समय में उत्तराखंड में जमीनों को कंक्रीट के जंगलों में तब्दील करने का काम जहां तेजी से किया जा रहा है तो वही भू माफियाओं का कब्जा भी उत्तराखंड की जमीनों पर देखने को मिल रहा है।

लोक गायक अमित पयाल ने अपने गीत के माध्यम से उत्तराखंड की जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं साथ ही उत्तराखंड सरकार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि जब कानून बने डोईवाला में युवाओं की मुहिम को भी जबरदस्त समर्थन मिला और सभी लोगों ने युवाओं की इस मुहिम का समर्थन करते हुए उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि जल्दी से जल्दी भू कानून बनाकर उत्तराखंड और देव भूमि को खुर्द बुर्द होने से बचाया जाए।

 

Exit mobile version