Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

धीरे-धीरे दिल्ली अनलॉक होगी राजधानी दिल्ली –केजरीवाल

After the meeting of Delhi Disaster Management, Chief Minister Kejriwal held a press conference and told that now gradually Delhi will be unlocked. Corona cases are steadily decreasing in Delhi. The people of Delhi have also overcome this wave of Corona in a month. In the last 24 hours, there has been a 1.5 percent infection rate and around 1100 cases. Gradually, cases are getting reduced everyday. There is no problem in getting beds in hospitals. A large number of ICUs and oxygen beds are also lying vacant. Kejriwal said that a large number of beds are empty even among the Kovid centers that we had built during the time of lack of oxygen. Now it is time to slowly unlock in Delhi. Otherwise, lest people escape from Corona, but die of starvation. We have to maintain a balance so that the corona does not grow and we have to try to carry out economic activities as well.

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब धीरे-धीरे दिल्ली अनलॉक होगी। दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। दिल्ली के लोगों ने एक महीने में कोरोना की इस वेव पर भी काबू पा लिया है। पिछले 24 घंटे में 1.5 प्रतिशत संक्रमण दर और करीब 1100 केस आए हैं। धीरे-धीरे रोज केस कम हो रहे हैं। अस्पतालों में बेड मिलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। आईसीयू और ऑक्सीजन बेड भी काफी संख्या में खाली पड़े हैं।

केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत के वक्त हमनेे जो कोविड सेंटर बनाए थे अब उनमें भी बड़ी संख्या में बेड खाली हैं। अब ये समय है कि दिल्ली में धीरे-धीरे अनलॉक हो। वरना कहीं ऐसा न हो कि लोग कोरोना से तो बच जाएं लेकिन भुखमरी से मर जाएं। हमें बैलेंस बना कर चलना है कि कोरोना भी न बढ़े और आर्थिक गतिविधियों को भी चलाने की कोशिश करनी हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version