Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi: Crime Branch of Delhi Police has arrested five people, including gang leader, while busting the gang making fake Remediesvir. The gang produces fake remodevir in illegal factories in Haridwar, Roorkee and Kotdwar in Uttarakhand. Police said that they used to sell an injection for 25 thousand rupees. Police have recovered 196 fake injections of Remadecivir from the accused. At the same time, the police has also got three thousand empty vials. The accused told police interrogation that they had so far sold fake injections of more than two thousand Remedesvir to Corona patients. The police is busy interrogating the accused

दिल्ली :दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में अवैध फैक्टरियोें में नकली रेमडेसिविर का उत्पादन करता है।पुलिस ने बताया कि यह लोग एक इंजेक्शन को 25 हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से रेमडेसिविर के 196 नकली इंजेक्शन बरामद किए हैं। वहीं तीन हजार खाली वायल्स भी पुलिस को मिली है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे अब तक कोरोना मरीजों को दो हजार से अधिक रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेच चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

 

Exit mobile version