रैपिड ट्रेन में सफर के लिए अब घर बैठे ही यात्रियों को टिकट मिलेगा। यात्रियों को टिकट और कार्ड के लिए स्टेशन पर लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। एनसीआरटीसी के स्वचालित किराया भुगतान सिस्टम में यात्रियों को पहले मोबाइल एप या फिर वेबसाइट पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। फिर दूरी भरते और ऑनलाइन भुगतान करते ही किराया कट जाएगा। फिर ऑनलाइन जेनरेट हुई इस टिकट को केवल स्टेशन में आकर और स्कैन कराकर प्लेटफार्म में प्रवेश पाया जा सकेगा। रैपिड ट्रेन में दिल्ली मेट्रो सहित देश के किसी परिवहन प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए एनसीएमसी कार्ड से यात्रा की जा सकेगी।देश की पहली रैपिड ट्रेन हर मामलों में सबसे खास होगी। एनसीआरटीसी की ओर से रैपिड में टिकटिंग सिस्टम को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के मानकों के आधार पर तैयार किया जा रहा है। ऐसे में रैपिड में यात्री दिल्ली मेट्रो सहित देश के किसी भी मेट्रो व परिवहन प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए एनसीएमसी कार्ड से यात्रा करने में सक्षम होंगे। उन्हें अलग से रैपिड का टिकट कार्ड न होने की सुविधा मिलेगी। कॉरिडोर शुरू होने के पहले दिन से ही यह सुविधा लोगों को मिलेगी।