Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दिल्ली-एनसीआर : रैपिड ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर

For traveling in rapid train, now passengers will get tickets while sitting at home. Passengers will not have to stand in long queues at the station for tickets and cards. In NCRTC's automated fare payment system, passengers have to first scan the QR code by visiting the mobile app or website. Then the fare will be deducted as soon as the distance is filled and paid online. Then this ticket generated online will be able to enter the platform only by coming to the station and getting it scanned. Travel in rapid train can be done with NCMC card issued by any transport authority of the country including Delhi Metro. The country's first rapid train will be the most special in every respect. The ticketing system in Rapid is being prepared by NCRTC on the basis of the standards of National Common Mobility Card. In such a situation, passengers in Rapid will be able to travel with NCMC card issued by any metro and transport authority of the country including Delhi Metro. They will get the facility of not having a separate rapid ticket card. This facility will be available to the people from the very first day of the commencement of the corridor.

रैपिड ट्रेन में सफर के लिए अब घर बैठे ही यात्रियों को टिकट मिलेगा। यात्रियों को टिकट और कार्ड के लिए स्टेशन पर लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। एनसीआरटीसी के स्वचालित किराया भुगतान सिस्टम में यात्रियों को पहले मोबाइल एप या फिर वेबसाइट पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। फिर दूरी भरते और ऑनलाइन भुगतान करते ही किराया कट जाएगा। फिर ऑनलाइन जेनरेट हुई इस टिकट को केवल स्टेशन में आकर और स्कैन कराकर प्लेटफार्म में प्रवेश पाया जा सकेगा। रैपिड ट्रेन में दिल्ली मेट्रो सहित देश के किसी परिवहन प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए एनसीएमसी कार्ड से यात्रा की जा सकेगी।देश की पहली रैपिड ट्रेन हर मामलों में सबसे खास होगी। एनसीआरटीसी की ओर से रैपिड में टिकटिंग सिस्टम को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के मानकों के आधार पर तैयार किया जा रहा है। ऐसे में रैपिड में यात्री दिल्ली मेट्रो सहित देश के किसी भी मेट्रो व परिवहन प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए एनसीएमसी कार्ड से यात्रा करने में सक्षम होंगे। उन्हें अलग से रैपिड का टिकट कार्ड न होने की सुविधा मिलेगी। कॉरिडोर शुरू होने के पहले दिन से ही यह सुविधा लोगों को मिलेगी।

 

 

Exit mobile version