Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब,दिल्ली को क्यों मिल रही कम ऑक्सीजन

The Delhi High Court on Thursday expressed strong displeasure over the lack of oxygen in the capital Delhi. The High Court asked the Central Government to explain why Maharashtra, Madhya Pradesh were allocated more oxygen than demand and Delhi less than demand? A bench of Justices Vipin Sanghi and Rekha Palli has questioned the Center. The bench asked the government to either give a reasonable and logical reason for this or modify its order of allocation of oxygen in view of the situation. Solicitor General Tushar Mehta, appearing for the Central Government, told the Bench that he (Center) would give an irrational reply to the Bench. Mehta said that the government will give proper and logical reasons for giving more oxygen than demand to Madhya Pradesh and Maharashtra. Mehta told the bench that there are several states that have been allocated less oxygen than demand.

राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को कड़ी नाराजगी जाहिर की। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से यह बताने के लिए कहा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश को मांग से ज्यादा और दिल्ली को मांग से कम ऑक्सीजन का आवंटन क्यों किया गया? जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की बेंच ने केंद्र से यह सवाल किया है। बेंच ने सरकार से कहा कि या तो आप इसके लिए उचित और तार्किक कारण बताएं या हालात को देखते हुए ऑक्सीजन आवंटन के अपने आदेश को संशोधित करें।केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बेंच को बताया कि वह (केंद्र) बेंच को इसका ‌तार्किक जवाब देंगे। मेहता ने कहा कि सरकार मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को मांग से अधिक ऑक्सीजन देने के लिए उचित व तार्किक कारण बताएगी। मेहता ने बेंच को बताया कि कई ऐसे राज्य हैं जिन्हें मांग से कम ऑक्सीजन आवंटित किया गया है।

Exit mobile version