दिल्ली

दिल्ली सरकार दो घंटे के भीतर कोरोना संक्रमितों के घर पहुंचाएगी ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे कोरोना संक्रमितों की सहूलियत के लिए दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बैंक शुरू किया है। राजधानी के हर जिले में 200-200 कन्संट्रेटर होंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर दो घंटे के भीतर मरीजों को उनके घर नि:शुल्क मुहैया करवाया जाएगा। हालांकि, यह सुविधा दिल्ली सरकार के चिकित्सकों की सलाह पर दी जाएगी। दिल्ली सरकार की इस योजना में ओला फाउंडेशन और गिव इंडिया सहयोग दे रहा है। कन्संट्रेटर पहुंचाने का काम दो कंपनियों के जिम्मे होगा।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अमूमन देखा गया है कि संक्रमित मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन दे दी जाय, तो उनकी तबीयत ज्यादा नहीं बिगड़ती है, लेकिन अक्सर ऐसा नहीं हो पाता और उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ता है। ऐसे मरीजों के लिए हमनेऑक्सीजन कन्संट्रेटर बैंक (ओसीबी) बनाया है।केजरीवाल ने बताया कि हर जिले में 200-200 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर का बैंक बनाया है। होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, तो दो घंटे में हमारी टीम उनके घर पहुंचा देगी। टीम के साथ जाने वाला स्टाफ घर के सभी लोगों को समझा देगा कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। ऐसे लोग जो अस्पताल से ठीक होकर घर जाते हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर उन्हें घर पर ऑक्सीजन लेनी पड़ती है। ऐसे लोगों को भी बैंक से ऑक्सीजन कन्संट्रेटर दिया जाएगा। मरीजों के ठीक होने पर उनसे अक्सीजन कंसंट्रेटर वापस लेकर सबसे पहले सैनिटाइज किया जाएगा और फिर किसी दूसरे मरीज को इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0