Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कल उत्तराखंड आ रहे है दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया

Dehradun - Delhi's Deputy Chief Minister Manish Sisodia will be on Uttarakhand tour tomorrow, July 22. Giving information to the media, AAP spokesperson Naveen Pirshali said, "Deputy Chief Minister Manish Sisodia will visit Roorkee tomorrow where he will participate in the ongoing Shri Shatchandi Mahayagya at Jeevandeep Ashram. By joining this yagya, he will pray for the development and happiness of Uttarakhand. Deputy Chief Minister Manish Sisodia also shared the information about his visit by tweeting himself. He said via tweet, "I am coming to Uttarakhand tomorrow, I will worship Mother Bhagwati by attending Shree Shatchandi Mahayagya going on at Jeevandeep Ashram, Roorkee. There is a question in my mind, I will also discuss it with all the brothers and sisters of Uttarakhand tomorrow. See you tomorrow In Uttarakhand, Jai Maa Bhagwati.

देहरादून – दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कल 22 जुलाई को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे । आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया,उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कल  रुडकी का दौरा रहेगा जहां वो  जीवनदीप आश्रम में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में शामिल हेांगे। इस यज्ञ में शामिल होकर वो उत्तराखंड के विकास और सुख शांति के लिए प्रार्थना करेंगे । उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी खुद ट्वीट करके अपने इस दौरे की जानकारी साझा की । उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा,

“कल उत्तराखंड आ रहा हूं,रुड़की के जीवनदीप आश्रम में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में शामिल होकर मां भगवती की आराधना कर उनका आर्शीवाद लूंगा। मन में एक प्रश्न है, उत्तराखंड के सभी भाई बहनों से कल उस पर चर्चा भी करुंगा। कल मिलते हैं उत्तराखंड में ,जय मां भगवती ।

Exit mobile version