उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनराजनीति

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मांगा मंत्री मदन कौशिक से बहस का समय

देहरादून: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से राज्य के विकास कार्यो पर खुली बहस के लिए समय और जगह का निर्धारण करने को कहा है। सिसोदिया ने कहा है कि वह बहस के लिए एक बार फिर उत्तराखंड आने को भी तैयार हैं।

बीते 11 व 12 दिसंबर को कुमाऊं दौरे पर उत्तराखंड आए मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने चार वर्ष के कार्यकाल में किए गए जनहित के कोई पांच कार्य गिनाने को कहा था। मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री को प्रदेश के विकास कार्यो पर खुली बहस की चुनौती भी दी थी। इसपर प्रदेश सरकार की तरफ से मदन कौशिक ने मोर्चा संभालते हुए भाजपा सरकार के काम गिनाने के लिए बहस की चुनौती स्वीकार कर ली। अब मनीष सिसोदिया ने इसके लिए मदन कौशिक से समय और दिन बताने को कहा है। इस संबंध में सोमवार को पार्टी की प्रदेश इकाई की ओर से प्रेस बयान जारी किया गया। इसमें सिसोदिया ने कहा, मुझे खुशी है कि वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार से चार बार के विधायक मदन कौशिक उत्तराखंड में हुए विकास कार्यो पर खुली बहस के लिए तैयार हैं। इस बहस से उत्तराखंड के लोग जान पाएंगे कि शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उत्तराखंड में कितना काम हो सकता था और असल में कितना काम हुआ है।उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास उत्तराखंड के कई लोग आए, जिन्होंने कहा कि आप को उत्तराखंड में चुनाव जरूर लड़ना चाहिए। इसलिए पार्टी ने यहां सभी 70 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं और गढ़वाल दौरे के दौरान ऐसे कई लोग मिले, जिन्हें भाजपा सरकार से शिकायतें थीं। ज्यादातर का कहना था कि त्रिवेंद्र सरकार ने पिछले चार साल में कोई काम नहीं किया। यह जीरो टॉलरेंस नहीं बल्कि जीरो वर्क सरकार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0