Delhi Cabinet Minister’s Visit To Uttarakhand : आज आप प्रदेश कार्यालय में आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने एक प्रेसवार्ता करते हुए मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 30 और 31 दिसंबर को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय पहुंच रहे हैं। यहां आकर वो पार्टी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। जिसमें बूथ से लेकर रैलियां समेत आगामी रणनीतियों की समीक्षा लेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर आखिरी 45 दिन की रणनीति को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।
Delhi Cabinet Minister’s Visit To Uttarakhand : विशेष रणनीति के तहत काम करेगी
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों को लेकर विशेष रणनीति के तहत काम करेगी जिसके लिए समीक्षा के दौरान आप मंत्री गोपाल राय समीक्षा बैठक भी लेंगे जिसमें कर्नल कोठियाल,आप प्रभारी,दिनेश मोहनिया,आप सह प्रभारी राजीव चैधरी,प्रवीण देशमुख,आप के तीनों कार्यकारी अध्यक्ष समेत इलेक्शन कमेटी के लोग मौजूद रहेंगे।
Delhi Cabinet Minister’s Visit To Uttarakhand : उत्तराखंड में जनता बदलाव चाहती है
उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में जनता बदलाव चाहती है और आप पार्टी की नीतियों से लोग लगातार प्रभावित भी हो रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार प्रदेश में सक्रिय है। आप कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी लगातार प्रदेश में जनसभाएं कर रहे है। पिछले दिनों आप एमएलए आतिशी,साहिराम पहलवान ,कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन लगातार उत्तराखंड के दौरे पर मीटिंग्स जनसभाएं कर चुके हैं। इनके अलावा गीता रावत और वंदना कुमारी भी उत्तराखंड मे कई जनसभाएं कर चुकी हैं।
वहीं उन्होंने बताया,चंडीगढ की जीत से आप कार्यकर्ताओं का उत्साह बहुत ज्यादा बढ चुका है। आप पार्टी आगामी चुनावों को देखते हुए पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है, और आप ने पूरी स्टार पावर इस चुनाव में झोंकने की भी तैयारी पूरी कर ली है।