ज्योति यादव,डोईवाला। जम्मू कश्मीर से 45 सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल आज ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट मे पहुँचा।
जहां पर गांव की स्वयं सहायता समूह व ग्राम संगठन की महिलाओ के द्वारा गढवाल संस्कृति, वेशभूषा मे फूल मालाओं के साथ सभी आए अतिथिगणो का स्वागत किया गया।
आये हुए सभी सरपंचों के साथ अपनी अपनी पंचायतो मे किये गये कार्यो को साझा किया। माजरी ग्रांट प्रधान द्वारा भी अपनी पंचायत मे किस प्रकार से विकास कार्य किये गये इसका भी गांव में पहुंचे सरपंचों के साथ गांव जाकर भ्रमण कराया गया।
कूडे से किस प्रकार छटाई करके टायल्स बनती है,जैविक खाद कैसे बनती है,तमाम विकास कार्य पंचायत मे दिखाये गये।
जम्मू-कश्मीर से आये हुए सभी अतिथिगणो ने ग्राम प्रधान द्वारा किए गए कार्यों को देखे उनके कार्यों व मेहनत की काफी सराहना की साथ ही उन्होंने कहा कि वह यहां से जाकर अपनी पंचायतो मे भी इसी तरह कार्य करने का प्रयास करेंगे।
धनोड़ी सरपंच अनुराधा ने कहा की बहुत कुछ नया सीखने को मिला। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल पर विभिन्न प्रकार की सामग्री देखकर बेहद प्रसन्नता हुई।
साथ ही जम्मू से आए प्रधान बलकार सिंह ने उत्तराखंड की ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह यहां की महिलाएं आगे बढ़ रही है, हम भी यह चाहेंगे कि हमारी महिलाएं भी सशक्तिकरण की ओर आगे बढ़े।
जम्मू से आए ओम प्रकाश,प्रधान बलकार सिंह, भाग सिंह ,अनुराधा, किरण कुमारी ,संतोष कुमारी
साथ ही माजरी ग्रांट ग्राम प्रधान अनिल पाल,
ग्रामवासी गगनदीप सिंह, सुखविंदर सिंह हिम्मत सिंह शैलेश कुमार स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सुधारानी ,रेनू चौधरी, मीनू ,रीना ,पूनम ,नीलम देवी ,आरती ,सीमा धामी ,लक्ष्मी ,दीपाली , शिवानी आदमी कई लोग मौजूद रहे।