Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जहरीली शराबकांड के खुलासे में देरी, एसएसपी सख्त

देहरादून। जहरीली शराबकांड की जांच में एसएसपी देहरादून हुए सख्त। इस संबंध में आईआईटी रुड़की के सही रिपोर्ट न दिए जाने पर निदेशक आईआईटी रुड़की से पत्राचार किया गया।
19 व 20 सितंबर 2019 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत जहरीली शराब से हुई मौत के संबंध में दर्ज मुकदमे की विवेचना में आज एसएसपी देहरादून ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आईआईटी रुड़की की टीम ने उसी समय लिए गए शराब के सैंपल की परीक्षण की रिपोर्ट अभी तक नहीं दी जिसके संबंध में एसएसपी देहरादून ने घटना की गंभीरता को देखते हुए निर्देशक आईआईटी रुड़की से पत्राचार कर परीक्षण रिपोर्ट के अभी तक न देने पर खेद जताया। साथ ही उक्त परीक्षण रिपोर्ट को शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया। जिससेघटना के कारणों की जानकारी हासिल कर भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने से रोका जा सके।

Exit mobile version