Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कार्यभार संभालते ही एक्शन में दिखे देहरादून के नए एसएसपी , बोले- इन समस्याओं को करेंगे खत्म

ssp dehradun

देहरादून : बीते दिन आईपीएस डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में एसएसपी का चार्ज संभाला। डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने अपनी प्राथमिकताओं में वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की बात कही। बताया कि साइबर क्राइम में पल पल क्राइम का तरीका तेजी से बदल रहा है।जिसके लिए पुलिस को अपडेट होना आवश्यक है। पुलिस को अपडेट करते हुए और जनता को जागरूक कर साइबर क्राइम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी क्योंकि साइबर क्राइम कोई सीमा नहीं है। देश-विदेश के बाहर से  भी क्राइम हो रहा है इसलिए योजनाबद्ध तरीके से साइबर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी  कार्यवाही की जाएगी।

2-एसएसपी योगेंद्र रावत ने कहा कि दूसरी समस्या नशा है। ड्रग्स का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है जो कि एक सामाजिक समस्या है और इंटरनेशनल प्रॉब्लम है। पुलिस द्वारा ड्रग्स से रोकथाम के लिए आमजन व विशेष कर युवकों को जागरूक किया जाएगा जिसके लिए लगातार अभियान चलाये जायेगें। और दूसरी तरफ ड्रग्स के अपराध में सम्मलित अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ड्रग्स की समस्या का उन्मूलन के लिए लगातार प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

3-जनपद में लगातार जनसंख्या वृद्धि होने और लगातार वाहनों की संख्या बढने व सीमित सडके होने के कारण यातायात की दबाव लगातार बढ़ रहा है। यातायात की समस्या के समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं से मीटिंग कर प्रभावी प्रयास किये जायेगे, जिससे सुचारू रूप से यातायात का संचालन किया जा सके। वर्तमान समय में राजधानी की सड़कों पर विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य किए जा रहे हैं उक्त संबंधित संस्थाओं को जल्द से जल्द राजमार्गों के कार्य को पूर्ण किए जानेके लिए वार्ता की जाएगी, व यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी कार्यकारी संस्था की लापरवाही के कारण कोई दुर्घटना घटित ना हो यदि किसी कार्यकारी संस्था की लापरवाही के कारण घटना घटित होती है तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी भी तय कर कार्यवाही की जाएगी।

4- नए एसएसपी ने के समस्त  राजपत्रित अधिकारी ,थानाध्यक्ष व पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस कार्यालय में गोष्ठी की जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिये गये कि एसआईएस शाखा में लम्बित चल रही विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये। जिसका समय-समय पर एसएसपी द्वारा खुद  समीक्षा की जाएगीं।

5-कोरोना के दृष्टिगत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना संकमण से स्वयं का बचाव करेंगेे व फैलने से रोकने के लिए एतियात बरतेंगे।

6- लम्बित प्रार्थना पत्रों व विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

7- थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ड्रग्स की रोकथाम वह धरपकड़ हेतु सख्त प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे व साइबर अपराध पर फोकस कर साइबर अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे व लगातार साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाएंगे जिससे आमजन साइबर  अपराधियों  की ठगी से  बच सके व प्रत्येक दशा में पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले व पुलिस के समक्ष आने के बाद उसको पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि हो इसी आधार पर पुलिस कर्मियों के कार्य शैली का मूल्यांकन किया जाएगा प्रत्येक पुलिसकर्मी का कल्याण हेतु विशेष ध्यान दिया जाए जिसमें अवकाश भी शामिल है व प्रत्येक पुलिसकर्मी अपना 100% पुलिस कार्य में दें यदि किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता ड्रग व गंभीर अपराधों में पाई जाएगी तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी

Exit mobile version