देहरादून : कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में आज सोमवार को देहरादून समेत प्रदेशभर में फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरु हुआ। बता दें कि दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर जिसमे पुलिस, पीआईडी और नगर निगम, राजश्व, पंचायतीराज, स्थायी निकायों के सफाई कर्मी, सेना व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानोंं को कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। दून अस्पताल में भी टीकाकरण अभियान की प्रक्रिया शुरु हुई है। सबसे पहले देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने टीका लगवाकर अभियान की शुरुआत की है।
इसी क्रम में सोमवार को पुलिस लाइन में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जहां सबसे पहले एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इसके अलावा 80 अन्य पुलिसकर्मियों का पहले दिन टीका लगा। इस कैंप का आयोजन 18 फरवरी तक चलेगा। जहां लगभग 3200 पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।