उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

देहरादून : भारतीय संविधान के निर्माता डॉ अंबेडकर को किया नमन….!

ज्योति यादव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महानगर में महान विधिवेत्ता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत एवं भारतीय संविधान के निर्माता “भारत रत्न” डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर समरसता दिवस मनाया गया।

जिसमें डीबीएस पीजी कॉलेज में संगोष्ठी में प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप शेखवात ने बताया कि एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से बाबा साहब की पुण्यतिथि को समरता दिवस को महत्वपूर्ण रूप में मानती हैं, इन्होंने स्त्री शिक्षा के साथ साथ सभी वर्गों समाज के लिए काम किया।

डीएवी पीजी कॉलेज में प्रान्त कोषाध्यक्ष रमाकान्त श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश को तोड़ने वाले अनुच्छेद 370 को संविधान से जुड़ने के लिए मना किया था तब पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इस अनुच्छेद 370 को गोपाल कृष्ण अँयगर से लिखवा कर जुडवा था।

एसजीआरआर प्राचार्य डॉ मधु•डी• सिंह ने कहा की बाबासाहेब आज के विद्यार्थी वर्ग के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत बाबासाहेब की जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला।एम.के.पी. पीजी कॉलेज मे बाबा साहेब के प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ सरिता कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जननायक डॉ भीमराव अम्बेडकर विषयक परिचर्चा में अभाविप प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने स्वतंत्रता उपरांत बाबा साहेब के योगदान पर वक्तव्य देते हुए कहा कि हमें संवैधानिक अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों को याद रखना चाहिए।

महानगर उपाध्यक्ष डॉ पुनीत सैनी ने राष्ट्र के लिए एकता को महत्वपूर्ण बताते हुए नागरिक दायित्वों पर प्रकाश डाला। वहीं धर्मपुर में नगर इकाई द्वारा कारगी बस्ती में वस्त्र वितरण के किये गए।

इस दौरान हिमांशु कुमार, नागेन्द्र बिष्ट, किरन कठायत, सागर तोमर, दयाल बिष्ट, गौरव तोमर, स्वर्णिम खण्डूडी, पीयूष, काजल, किरन, चंदन नेगी, डॉ पूनम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0