ज्योति यादव,डोईवाला: डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत पहली बार कोतवाली डोईवाला पहुंचे। कोतवाली पहुंचने पर कोतवाली में पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर एसएसपी का स्वागत किया। एसएसपी रावत ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर कोतवाली का मौका मुआयना कर व्यवस्थाएं जांची। कानून, जाम, सुरक्षा पर अधिकारियों से की चर्चा। पुलिस कर्मियों से संवाद किया स्थापित। एसपी देहात स्वतंत्र कुमार के साथ कोतवाल सूर्य भूषण नेगी, महावीर रावत एसएसआई, एस आई एल आई यू विनोद गुसाईं के साथ तमाम अधिकारी और पुलिस कर्मी रहे मौजूद।
Related Articles

Worship Performed In Temples And Temples : भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों व देवालयों में की गई पूजा अर्चना
March 23, 2022

घाटे और कर्ज ने रोकी नई बसों की राह, अभी पुरानी बसों को ही सीएनजी में बदलेगा परिवहन निगम
October 10, 2021