देहरादून :स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरफ) जल्द ही नाइट विजन ड्रोन खरीदने जा रहा है। ये ड्रोन थर्मल इमेजिंग से भी युक्त होंगे। साथ ही फायर फाइटिंग के लिए भी ड्रोन का प्रयोग आने वाले समय में किया जा सकता है। यह निर्णय उन्होंने एसडीआरएफ की समीक्षा बैठक में किए। उन्होंने आगामी कुंभ में कोविड की गाइडलाइन का पालन कराने और सभी से सभ्य व्यवहार करने के निर्देश दिए।
डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि अनलॉक हुआ है लेकिन कोविड खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने आपदा के दौरान एसडीआरएफ को रिस्पांस टाइम सुधारने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को चलाने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शासन से समन्वय स्थापित करते हुए एसडीआरएफ को और अधिक मजबूत किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कुछ अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद की जाएगी। इनमें ड्रोन मुख्य रूप से शामिल रहेंगे। बैठक में सेनानायक एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट और उपसेनानायक अजय भट्ट आदि अधिकारी शामिल रहे। ये भी दिए निर्देश
– कुंभ मेला क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों का चयन कर वहां पर कोविड संबंधी जागरूकता हेतु होर्डिंग्स, फ्लैक्सी एवं बैनर लगाए जाएं।
– मेले के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से भी जनजागरूकता को बढ़ाने के लिए प्रोफेशनल एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी।
– सामुदायिक रेडियो और एफएम के माध्यम से भी जागरूकता बढ़ाए जाने का निर्णय लिया।
– कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीमों द्वारा आइसोलेट व्यक्तियों को फोन पर दिए जा रहे प्रशिक्षण में तेजी लाने एवं समस्याओं के संबंध में अवगत कराने के लिए निर्देशित किया।