देहरादून: राजधानी देहरादून में अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य बड़े स्तर पर किया जाता है। जिला पूर्ति अधिकारी ने शहर और देहात में घरेलू गैस और राशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर छापेमारी के लिए टीम का गठन किया है। यह टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करेंगी। शहर क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग के काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए तीन टीमों को जिम्मेदारी दी गई।
जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि इस संबंध में हमने क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग टीमें गठित की हैं। विकासनगर और सहसपुर के लिए टीम अलग बनाई गई है। डोईवाला और ऋषिकेश के लिए अलग टीम गठित की है।
साथ ही शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। अगर कहीं से भी हमें अवैध रिफिलिंग की सूचना मिलती है तोे हमारी टीम मौके पर जाकर कार्रवाई करेगी। साथ ही जितने भी गैस ऑफिस और गैस गोदाम हैं, उन पर लगातार नजर रखी जा रही है। निरीक्षण भी किया जा रहा है। अवैध रिफिलिंग करने वालों को जेल भेजा जाएगा।