Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून: प्रिया रावत बनीं एक दिन की मंडी अध्यक्ष|

mandi adhiyaksh priya rawat dehradun

देहरादून: नकरौंदा निवासी प्रिया रावत आज एक दिन के लिए मंडी की अध्यक्ष बनीं। उन्होंने बतौर अध्यक्ष कार्यभार ग्रहण किया और कृषि विपणन के साथ ही मंडी कार्यों की समीक्षा की। इससे पहले निरंजनपुर मंडी परिसर पहुंचने पर प्रिया रावत का मंडी अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, सचिव विजय थपलियाल समेत अन्य स्टाफ ने किया पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटियां हमारा अभिमान मुहिम के तहत कृषि उत्पादन मंडी समिति की ओर से प्रिया रावत को एक दिन का अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया। कार्यभार संभालने के बाद प्रिया रावत ने मंडी अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में बहुत काम होना बाकी है। इसके अलावा फलदार पौधों के वितरण रोपण एवं प्रबंधन के लिए विशेष योजनाएं होनी चाहिए, जिससे किसानों की आय बढ़ सके।उन्होंने कहा कि किसानों के सामने सालों पुरानी समस्याएं अब भी बरकरार हैं। किसान अपने आप मे इतना सक्षम नहीं कि खुद बड़े एवं आधुनिक गोदाम तैयार कर अपने अनाज को सुरक्षित रख सके। अनाज, फल- सब्जियों के उचित स्टोरेज की कोई सुचारू एवं प्रभावी व्यवस्था नहीं है। इसके लिए सरकार एवं मंडी स्तर पर काम होना जरूरी।  समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने मंडी परिसर का भ्रमण कर व्यपारियों की समस्याएं सुनी।

Exit mobile version