Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून पुलिस का हुक्का बार में छापा, 30 पकड़े रंगे हाथ

Dehradun: The news is from the capital Dehradun, where the hookah bar of Dehradun has been raided by the state police. On the spot, two youths were arrested by the police and along with other 30 boys/girls sitting in the bar, a fine of 10 thousand was also fined under the Police Act. In fact, campaigns are being run under the leadership of Superintendent of Police, Dehradun, to curb the hookah bars running without a license in the capital Dehradun. At the same time, recently the police received information that the accused gang was caught giving liquor to customers without permission from the Hangout Hookah Bar Chowki bypass area where the rules of Kovid-19 are also being violated. According to the instructions of the Superintendent of Police, a team formed at the police station level was raided by the Circle Officer Nehru Colony and the Inspector-in-Charge Nehru Colony. Where youths were arrested on the spot and 30 other boys/girls sitting in hookah bar were fined ₹ 10 thousand by challaning them under the Police Act. recovery- (1) one bottle of Royal Stag English wine / four disposable glasses / two bottles of water (2) Challan fine of ₹10000 for 30 persons in 81 Police Act

देहरादून: खबर राजधानी देहरादून से हैं जहां देहरादून के हुक्का बार में प्रदेश पुलिस द्वारा छापा मारा गया है । मौके पर पुलिस द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया और साथ ही बार में बैठे अन्य 30 लड़के /लड़कियों के पुलिस एक्ट में 10 हजार का चालान जुर्माना भी किया गया ।

दरअसल राजधानी देहरादून मैं बिना लाइसेंस के चल रहे हुक्का बार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के नेतृत्व में अभियान चलाएं जा रहे हैं । वहीं हाल ही में पुलिस को ये सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त गण को हैंगआउट हुक्का बार चौकी बाईपास क्षेत्र से बिना अनुमति के ग्राहकों को शराब पिलाते हुए पकड़ा जहां कोविड-19 के नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी एवं प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम कर छापा मारा गया । जहां मौके पर युवको को गिरफ्तार कर हुक्का बार में बैठे अन्य 30 लड़के/लड़कियों का पुलिस एक्ट में चालान कर ₹10 हजार का जुर्माना किया गया।

बरामदगी-

(1) एक रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब की बोतल/चार डिस्पोजल गिलास/ दो पानी की बोतल

(2) 30 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान जुर्माना ₹10000

 

 

Exit mobile version