देहरादून: खबर राजधानी देहरादून से हैं जहां देहरादून के हुक्का बार में प्रदेश पुलिस द्वारा छापा मारा गया है । मौके पर पुलिस द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया और साथ ही बार में बैठे अन्य 30 लड़के /लड़कियों के पुलिस एक्ट में 10 हजार का चालान जुर्माना भी किया गया ।
दरअसल राजधानी देहरादून मैं बिना लाइसेंस के चल रहे हुक्का बार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के नेतृत्व में अभियान चलाएं जा रहे हैं । वहीं हाल ही में पुलिस को ये सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त गण को हैंगआउट हुक्का बार चौकी बाईपास क्षेत्र से बिना अनुमति के ग्राहकों को शराब पिलाते हुए पकड़ा जहां कोविड-19 के नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी एवं प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम कर छापा मारा गया । जहां मौके पर युवको को गिरफ्तार कर हुक्का बार में बैठे अन्य 30 लड़के/लड़कियों का पुलिस एक्ट में चालान कर ₹10 हजार का जुर्माना किया गया।
बरामदगी-
(1) एक रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब की बोतल/चार डिस्पोजल गिलास/ दो पानी की बोतल
(2) 30 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान जुर्माना ₹10000