Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून: पटेलनगर पुलिस ने हवाई फायर करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

dehradun police arrested criminal

परेड मैदान में तैयारियों को लेकर निर्देश देते हुये एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत

देहरादून: मामूली कहासुनी में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले ट्रांसपोर्टर और उसके साले ने ट्रक ड्राइवर को डराने के लिए हवा में फायर झोंक दिए। घटना के बाद दोनों आरोपित फरार हो गए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपितों को पिस्तौल सहित शिमला बाइपास की तरफ से गिरफ्तार कर लिया।

आइएसबीटी के चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास किसी व्यक्ति ने हवाई फायर कर दिए हैं। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शिकायतकर्ता ट्रक चालक मोहम्मद आरिफ निवासी अरफाताबाद थल बागपत (उत्‍तर प्रदेश) ने अपना ट्रक स्वाति ट्रांसपोर्ट के बाहर खड़ा किया हुआ था। ट्रक चालक खाना खाने के लिए चला गया। इसी बात से गुस्साए संजय वर्मा व उसके साले परविंदर ने पहले तो ट्रक में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।

तोड़फोड़ की आवाजें सुनकर जब ट्रक चालक ढाबे से बाहर निकलकर ट्रक की तरफ आया तो दोनों आरोपितों ने पिस्तौल से हवाई फायर करने शुरू कर दिए। इसके बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए। दोनों की लोकेशन शिमला बाईपास की तरफ आई। पुलिस टीम ने दोनों को प्रकाश लोक कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों से एक लाइसेंसी पिस्तौल व कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि मुख्य आरोपित संजय वर्मा निवासी नवीननगर सहारनपुर यूपी वर्तमान निवासी प्रकाश लोक शिमला बाइपास सेना से सेवानिवृत है। वह अपने साले परविंदर सिंह निवासी ग्राम नलहेड़ा मनिहारन सहारनपुर (उत्‍तर प्रदेश) के साथ ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता है।

Exit mobile version