Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून – ड्यूटी पर बरती लापरवाही , पुलिसकर्मी निलंबित

Dehradun - The news is from the capital Dehradun, where the policeman has been suspended due to negligence on his part. Actually the matter is that today on the morning of 02-06-2021, information was received from the Police Control Room that 02 boys in Swift Desire vehicle had taken a girl forcibly from near Lachhiwala toll plaza. After the receipt of the above information, the police appointed in the control room, Babu Ram Bhaskar, was neither informed to the concerned police stations in time nor was the above information given to the higher officials in time. Due to which there was unnecessary delay in starting the checking of connected vehicles in the respective police station areas. On the negligence of the constable in the course of his duties, the said constable has been immediately suspended by the Senior Superintendent of Police, Dehradun. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – खबर राजधानी देहरादून से है , जहां पुलिसकर्मी को उसकी ओर से बरती गई लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है । दरअसल मामला ये है कि आज दिनांक 02-06-2021 की प्रातः पुलिस कन्ट्रोल रुम को सूचना प्राप्त हुयी कि स्विफ्ट डिजायर वाहन में सवार  02 लड़के लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास से एक लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गये है। सूचना मिलने के बाद भी  कन्ट्रोल रुम में नियुक्त कॉ0 बाबू राम भास्कर की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। जी हां कॉ0 बाबू राम भास्कर न ही समय से उक्त सूचना से सम्बन्धित थानो को अवगत कराया गया और ना ही उक्त सूचना समय से उच्चाधिकारीगणो को दी  । इस वजह से समबन्धित थाना क्षेत्रो में संधिक्त वाहनो की चैकिंग प्रारम्भ करने में अनावश्यक विलम्ब हुआ। कॉ0 बाबू राम भास्कर की इस लापरवाही को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल बाबू राम को निलम्बित किया गया है।

Exit mobile version