Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून : 2 बजते ही दुकानों पर लगा ताला, बाजारों में पसरा सन्नाटा, SP सिटी ने संभाला मोर्चा !

Dehradun: Locking of shops at 2 o'clock, silence in the markets, SP city took over!

देहरादून : राजधानी समेत पूरे उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सरकार ने बीते दिन कर्फ्यू समय में बदलाव किया और कर्फ्यू का समय बढ़ाया। सरकार ने नई गाइडलाइन मंगलवार को जारी की। वहीं सरकार ने 2 बजे तक दुकानों को बंद करने का फैसला भी लिया। जिसका असर बुधवार को दिखा। जी हां बता दें कि बुधवार को 2 बजते ही व्यापारियों ने दुकान के शटर गिराए और ताला मारा। 2 बजे के बाद देहरादून के तमाम बाजारों में सन्नाटा पसर गया। आवश्यक सेवाओ को छोड़कर अन्य सभी छोटी बड़ी दुकानें बंद की गई। जिसने बंद नहीं की उसे पुलिस ने बंद कराया।

वहीं बता दें कि देहरादून एसपी सिटी सरिता डोबाल खुद मैदान में उतरी और एसपी सिटी ने बाजारों में बंदी का निरीक्षण  किया। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने मातहतों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों का पालन करने के साथ ही शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण कर्फ्यू का पालन भी कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

Exit mobile version