देहरादून: शटर कटवा व घोड़ासन गैंग के मास्टर माइंड समेत दो अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने दबोचा है। आरोप है कि इस गैंग ने शहर कोतवाली क्षेत्र एक मोबाइल की दुकान से 32 से ज्यादा मोबाइल चोरी की है। इस गैंग का तार देशभर में फैला हुआ है। इससे पहले भी इस गैंग ने इस तरह की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
बुधवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने चोरी का खुलासा करते हुए घोड़ासन गैंग के बारे में जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों से एक लाख रूपये नगदी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इस गैंग के सदस्य रेस्लर, खिलाड़ी और कोच की भूमिका में रहते हुए इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। घड़ी व मोबाइल चोरी कर ये गैंग बिहार से होते हुए नेपाल में जाकर चोरी के सामान बेच देते हैं। आरोपियों की पहचान रियाजुद्दीन उर्फ रियाज पुत्र कयामुद्दीन निवासी घोड़ासन थाना घोड़ासन जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी बिहार, छोटेलाल प्रसाद पुत्र नथनी प्रसाद निवासी बसेरिया घोड़ासन जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी के रूप में हुई। इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाशी पुलिस कर रही है।