Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून – जाने कैसे तीन लोगो ने हेड कांस्टेबल से ठगे 34 लाख रुपये

Dehradun – Head constable was cheated of Rs 34 lakh. Yes, it is a bit strange to hear but this matter is absolutely true. The case is from Dehradun, the capital of Uttarakhand, where three persons along with a head constable have cheated Rs 34 lakh. According to the information, in the name of getting land in Dehradun, three persons including the couple duped the head constable of Rs 34 lakh. Adesh Kumar, head constable posted in IRB Haridwar, told that Sunil Kotnala had shown him the plot in Balaji Enclave, Shimla Bypass. According to the constable, the deal for the plot was settled for Rs 34 lakh, while on three different dates from December 4 to March 3, the fraudsters took full money from them. But the land was not registered in the name of order Kumar. When Adesh Kumar got suspicious about the three accused, he got this land traced, and it was found that the land belonged to someone else. The same Patel Nagar Kotwali police has registered a case against all three. Patelnagar Kotwali SSI Bhuvan Chandra said that a case of cheating has been registered against the accused Sunil Kotnala, his wife Bala Kotnala and Dayaram Kotnala.

देहरादून – हेड कॉन्स्टेबल के साथ हुई 34 लाख रुपए की ठगी । जी हां सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यह मामला बिल्कुल सत्य है । मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से है जहां पर एक हेड कांस्टेबल के साथ तीन व्यक्तियों ने 34 लाख रुपए की ठगी की है ।

जानकारी के अनुसार देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर दंपति सहित तीन व्यक्तियों ने हेड कांस्टेबल से 34 लाख रुपए ठग लिए । आईआरबी हरिद्वार में तैनात हेड कांस्टेबल आदेश कुमार ने बताया कि सुनील कोटनाला ने उन्हें शिमला बायपास स्थित बालाजी एनक्लेव में प्लॉट दिखाया था । कॉन्स्टेबल के अनुसार प्लॉट का सौदा 34 लाख रुपए में तय हुआ था वहीं 4 दिसंबर से 3 मार्च तक अलग-अलग तीन तिथियों को धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों ने उनसे पूरे पैसे ले लिए ।लेकिन जमीन की रजिस्ट्री आदेश कुमार के नाम पर नहीं करवाई।

जब आदेश कुमार को तीनों आरोपितों पर शक हुआ तो उन्होंने इस जमीन का पता करवाया जांच में पता चला कि जमीन किसी और की है। वही पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पटेलनगर कोतवाली के एसएसआइ भुवन चंद्र ने बताया कि आरोपित सुनील कोटनाला, उसकी पत्नी बाला कोटनाला व दयाराम कोटनाला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

Exit mobile version