Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून – 6 महिनें से बंद पड़ा इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम, शिलान्यास के बाद आज तक नहीं खुला ताला

Dehradun - The news of wastage of government money keeps coming to the fore and, one such news has come out from the assembly cantt of capital Dehradun. Actually an indoor badminton stadium was prepared here by spending 64 lakh rupees. But the stadium is lying closed for the last 6 months. Yes, dust is gathering in this stadium which has been closed for 6 months. At the same time, the President Premnagar Congress and the local people are constantly demanding from the MLA to the top officials of the Cantt area to open the stadium, but no one is taking the responsibility of opening the stadium. On the other hand, top officials say that if who will maintain the stadium.

देहरादून – सरकारी पैसों के बर्बादी की खबरें आए दिन सामने आती रहती है और , ऐसी ही एक खबर राजधानी देहरादून की विधानसभा कैंट से सामने आई है ।

दरअसल यहां 64 लाख रुपए खर्च करके एक इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम को तैयार किया गया था ।  लेकिन पिछले 6 महीने से स्टेडियम बंद पड़ा हुआ है । जीं हा 6 महीनें से बंद पड़े इस स्टेडियम में धूल जम रही है । वहीं अध्य्क्ष प्रेमनगर कांग्रेस व स्थानीय लोग लगातार विधायक से लेकर कैंट क्षेत्र के आला अधिकारियों से स्टेडियम को खोलने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी स्टेडियम को खोलने की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है  । दूसरी ओर आला अधिकारियों का कहना है कि अगर स्टेडियम की रखरखाव कौन करेगा।

Exit mobile version