देहरादून – सरकारी पैसों के बर्बादी की खबरें आए दिन सामने आती रहती है और , ऐसी ही एक खबर राजधानी देहरादून की विधानसभा कैंट से सामने आई है ।
दरअसल यहां 64 लाख रुपए खर्च करके एक इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम को तैयार किया गया था । लेकिन पिछले 6 महीने से स्टेडियम बंद पड़ा हुआ है । जीं हा 6 महीनें से बंद पड़े इस स्टेडियम में धूल जम रही है । वहीं अध्य्क्ष प्रेमनगर कांग्रेस व स्थानीय लोग लगातार विधायक से लेकर कैंट क्षेत्र के आला अधिकारियों से स्टेडियम को खोलने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी स्टेडियम को खोलने की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है । दूसरी ओर आला अधिकारियों का कहना है कि अगर स्टेडियम की रखरखाव कौन करेगा।