Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राष्ट्रीय पटल पर देहरादून हुआ सम्मानित, इन दो श्रेणियों में मिला सम्मान , पढ़ें पूरी खबर

Dehradun – Last year, applications were invited for the India Smart City Award 2020 for all the 100 smart cities of the country on behalf of the Union Ministry of Housing and Urban Affairs. In which Dehradun Smart City was awarded in two categories at the national level. This includes Best Smart City and Water Project Award. The Best Smart City Award was based on the criteria of how all the smart cities are performing on all their projects. Under this, Dehradun Smart City was chosen as the Best Smart City for the fastest work on the projects. This award has been given to Dehradun Smart City Limited for its work in the field of water availability. Under Dehradun Smart City Limited, work is being done for the availability of drinking water and to provide clean drinking water to the homes. Under this, work is being done on behalf of Dehradun Smart City Limited on various drinking water related projects like Drinking Water SCADA Project, Drinking Water Promotion Project, Water ATM Project, Smart Water Meter Project.

देहरादून – केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से पिछले साल देश के सभी 100 स्मार्ट शहरों के लिए इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 के लिए आवेदन मांगे गये थे।  जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर देहरादून स्मार्ट सिटी को दो श्रेणियों में सम्मानित किया गया. इसमें बेस्ट स्मार्ट सिटी और वाॅटर प्रोजेक्ट अवार्ड शामिल है ।  बता दें कि, बेस्ट स्मार्ट सिटी अवार्ड इस मापदंड पर आधारित था कि सभी स्मार्ट सिटी अपनी सभी परियोजनाओं पर किस प्रकार कार्य कर रही हैं ।

इसके अंतर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी को परियोजनाओं पर सबसे तेजी से कार्य करने के लिए बेस्ट स्मार्ट सिटी चुना गया।  देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को यह अवार्ड पानी की उपलब्धता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए दिया गया है।  देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत पेयजल की उपलब्धता और घरों तक साफ पेयजल मुहैया कराने के लिए कार्य किया जा रहा है ।

इसके तहत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से विभिन्न पेयजल संबंधित परियोजनाओं में पेयजल स्काडा परियोजना, पेयजल संवर्धन परियोजना, वाॅटर एटीएम परियोजना, स्मार्ट वाटर मीटर परियोजना जैसी परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।

Exit mobile version