Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून डीएम ने दिए सभी अस्पतालों को सख्त आदेश, कम से कम 24 घंटे पहले करे ऑक्सीजन की मांग

Dehradun: In view of the increasing infection of Corona, the people of the state are already facing problems. At the same time, some other news related to oxygen keeps coming in other hospitals. Due to this, the District Magistrate of Dehradun Ashish Shrivastava has ordered all the medical managers of all the districts of the state to ensure that the demand of oxygen for treatment of Kovid-19 infected disease is ensured at least 24 hours before the nodal officer through oxygen. And if any negligence is reflected in it or an accident occurs, action will be taken against the medical manager concerned. Let us tell you that in case of contingency, oxygen demand is being done four to five hours in advance by the hospitals related to treatment of Kovid-19 infected patients which is not reasonable whereas oxygen demand should be made at least 24 hours in advance. An accident can occur at any time when the demand for oxygen is only 4 to 5 hours.

देहरादून : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्दनजर प्रदेश के लोग पहले से परेशानीयों से जूझ रहे है । वहीं दूसरी और अस्पतालों में ऑक्सीजन से जुड़ी कोई ना कोई खबर आती ही रहती है । इसी के चलते देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने आदेश देते हुए राज्य के सभी जनपद के समस्त चिकित्सा प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 संक्रमित रोग के उपचार के दृष्टिगत ऑक्सीजन की मांग कम से कम 24 घंटे पूर्व नोडल अधिकारी ऑक्सीजन के माध्यम से सुनिश्चित करें और यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होती है या कोई दुर्घटना घटित होती है तो उसके लिए संबंधित चिकित्सा प्रबंधक के खिलाफ  कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

आपको बता दें , कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार से संबंधित चिकित्सालयों द्वारा आकस्मिकता की स्थिति में ऑक्सीजन की मांग चार-पांच घंटे पूर्व की जा रही है जो कि उचित नहीं है जबकि ऑक्सीजन की मांग कम से कम 24 घंटे पहले की जानी चाहिए ऑक्सीजन की मांग मात्र 4 5 घंटे पूर्व करने की स्थिति से कभी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है ।

Exit mobile version