देहरादून : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्दनजर प्रदेश के लोग पहले से परेशानीयों से जूझ रहे है । वहीं दूसरी और अस्पतालों में ऑक्सीजन से जुड़ी कोई ना कोई खबर आती ही रहती है । इसी के चलते देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने आदेश देते हुए राज्य के सभी जनपद के समस्त चिकित्सा प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 संक्रमित रोग के उपचार के दृष्टिगत ऑक्सीजन की मांग कम से कम 24 घंटे पूर्व नोडल अधिकारी ऑक्सीजन के माध्यम से सुनिश्चित करें और यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होती है या कोई दुर्घटना घटित होती है तो उसके लिए संबंधित चिकित्सा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
आपको बता दें , कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार से संबंधित चिकित्सालयों द्वारा आकस्मिकता की स्थिति में ऑक्सीजन की मांग चार-पांच घंटे पूर्व की जा रही है जो कि उचित नहीं है जबकि ऑक्सीजन की मांग कम से कम 24 घंटे पहले की जानी चाहिए ऑक्सीजन की मांग मात्र 4 5 घंटे पूर्व करने की स्थिति से कभी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है ।